Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017
पूरब का वेनिस  अलेप्पी   झीलों पर तैरता है एक घर   यशा माथुर सभी फोटो - शांतनु चंद्रा दिन भर शांत पानी पर नौका-विहार, प्रकृति के मनोरम दृश्य और स्थानीय संस्कृति की झलक। केरल के खूबसूरत शहर अलेप्पी की खासियतें हैं यह। नौका क्या है झीलों पर तैरता हुआ एक घर है। लॉर्ड कर्जन ने इसे 'पूरब का वेनिस' करार दिया था। अलेप्पी और बैकवाटर में घंटों घूमती हाउसबोट का अनुभव अनोखा है ... कोच्चि की एक शांत सुबह और गेस्टहाउस की खिड़की के बाहर दिखता हरी घास का मैदान। पेड़ों पर चहचहाते हुए पक्षी और किचन के भीतर से आती करी पत्ते की सोंधी सी खुशबू, लगता है जैसे नाश्ते की तैयारी शुरू हो गई है। एक तरफ उत्साह था  अलेप्पी  के बैकवाटर में हाउसबोट पर दिन भर सैर करने का तो दूसरी तरफ उत्सुकता थी कि केरल की संस्कृति को जानने, यहां की कला को पहचानने और विशेष व्यंजनों का स्वाद चखने की।  जल्दी से तैयार होकर नाश्ते की टेबल पर आए तो देखा कांच के पारदर्शी जग में गुलाबी पानी था जो हमारे पीने के लिए रखा गया था। पहली बार ऐसा पानी देखने पर कुक शामुगम से राज जानना चाहा तो भाषा की दीवार सामने आ गई। जैसे-तै