Skip to main content

जिनकी किक में है दम

(सपनों की उड़ान भर रही हैं महिला फुटबॉल खिलाड़ी )

यशा माथुर 

फुटबॉल जैसे खेल में लड़कियों की नुमांइदगी कम ही दिखाई देती है लेकिन अब बहुत तेजी से महिलाएं इस खेल में आ रही हैं क्योंकि इसमें न केवल नाम व शोहरत मिल रही है बल्कि करियर बनाने के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल आयोजित इंडियन वीमंस लीग ने तो फुटबॉल अपनाने वाली महिलाओं के लिए अवसर खोल दिए हैं । यह महिला फुटबॉलर्स ढेरों कठिनाईयों का सामना कर के सामने आईं हैं और अब इनसे प्रेरणा लेने वाली और मैदान में अपने सपनों की उड़ान भरने वाली  लड़कियां कम नहीं होंगी।






करियर बन सकता हैं फुटबॉल में, कहती हैं बेमबेम देवी
ओ बेमबेम देवी पहली भारतीय फुटबॉलर हैं जो विदेशी क्लब के लिए खेली हैं। वे दो दशक से अटेकिंग मिडफील्डर हैं। सात बार इंडिया टीम की कैप्टन रही हैं और जीत भी हासिल की है। 15 साल की उम्र में ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे फुटबॉल खेलेंगी। इंफाल, मणिपुर से हैं बेमबेम देवी। शुरू में लड़कों के साथ खेलना शुरू किया। लड़कियां कैसे खेलती हैं उन्हें पता नहीं था। घर के पास के एक लोकल क्लब के जरिए वे पहली बार स्टेट सब-जूनियर के लिए खेलीं। उनके पापा मुझे पढ़ाई में ध्यान देने के लिए कहते थे लेकिन उनकी रुचि फुटबॉल में थी। जब 1995 में भारत का प्रतिनिधित्व किया पिता ने कहा कि खेलो लेकिन पढ़ाई पर भी ध्यान दो।

फुटबॉल में पहले और अब की स्थिति के अंतर को बताते हुए वे कहती हैं, 'पहले इतनी सुविधाएं नहीं थी। अब तो नेशनल गेम्स में आने के बाद जॉब मिलती है। इसलिए लड़कियां हर खेल को खेलने की कोशिश करती हैं। इंडियन वीमंस लीग आने से लड़कियां फुटबॉल में अपना करियर बना सकती है। पैसा देकर खिलाडिय़ों को खरीदा जाता है। प्रोफेशनल खेल आ गया। अभी पहली बार हुआ है आने वाले सालों में कई टीमें बनेंगी। मैं लड़कियों से कहना चाहती हूं कि अगर फुटबॉल खेलें तो ऊपर तक जाने की कोशिश करें। अपने आप तैयार होना है। अनुशासन में रहना है। कड़ी मेहनत जरूरी है। '
लड़कों से लड़ी नांगोम बाला देवी, तैयार हैं विश्व कप के लिए  
नांगोम बाला देवी इस समय देश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तान हैं। वे मणिपुर के बिष्णुपुर जिले की रहने वाली हैं। जब वे दस साल की थीं तो मणिपुर के एक लोकल क्लब में उन्होंने लड़कों को फुटबॉल खेलते देखा। उस समय कोई लड़की फुटबॉल नहीं खेल रही थी। लेकिन उन्हें लगा कि वे भी इनकी तरह फुटबॉल खेलें। फिर क्या था उन्होंने क्लब बनाया और अपनी टीम बनाई।

बताती हैं नांगोम बाला देवी, 'पहले कुछ पता नहीं था। जब लड़कों के साथ फुटबॉल खेलने जाती तो कुछ लड़के बोलते कि लड़की को नहीं खिलाएंगे और कुछ कहते कि ये अच्छा खेलती है इसको खिलाएंगे। उनके साथ लड़-लड़कर खेलकर मैं आगे बढ़ी। एक साल में ही मेरा अंडर 19 में सलेक्शन हो गया। इसके बाद में स्टेट टीम में आ गई। जब स्टेट टीम में जीती तब मेरी उम्र कम थी। अब 2014 से नेशनल टीम की कैप्टन हूं। विश्व कप की तैयारी है। फिटनेस अच्छी है। अभी कुछ साल और खेल सकती हूं। जब तक फिटनेस है तब तक खेलूंगी। '
फुटबॉल खेलने के लिए पापा से जिद की सस्मिता मलिक ने 
उड़ीसा से हैं सस्मिता मलिक लेकिन बिहार में रहती हैं। भारतीय टीम में लेफ्ट विंगर हैं। एक बार जब उनके गांव में ऑल इंडिया टृर्नामेंट चल रहा था तो वे पापा के साथ उसे देखने गईं और पापा से जिद करने लगीं कि मैं भी ऐसे ही खेलूंगी। उनकी रुचि को देखकर पापा ने सपोर्ट किया और 2001 से सस्मिता ने फुटबॉल खेलना शुरू किया। उनके चाचा को लगता था कि लड़की है फुटबॉल नहीं खेले लेकिन बाद में उन्होंने बहुत सपोर्ट किया।

सस्मिता को उड़ीसा से दो बार एक्लव्य पुरस्कार मिल चुका है। इस बार 'प्लेयर ऑफ द ईयर' मिला है। वे कहती हैं, 'फुटबॉल को बहुत आगे ले कर जाना है। सबको दिखाना है कि भारत में भी महिला खिलाड़ी सफल हैं। पैरेंट्स को कहना चाहूंगी कि अगर बेटी फुटबॉल खेलना चाहे तो उसे दिल से सपोर्ट करें। उनका सपोर्ट बहुत मायने रखता है।'
पीटीआई सर लड़कों को फुटबॉल खिलाते तो संजू प्रधान भी चली जातीं खेलने
खेलों का जिक्र हो और हरियाणा का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। भिवानी जिले के अलखपुरा गांव की संजू प्रधान ने हाल ही में सम्पन्न इंडियन वीमंस लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्ट्राइकर पोजीशन पर खेलने वाली संजू 'इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' बनी हैं। मात्र 19 वर्ष की हैं और पांच बार नेशनल टीम में देश के लिए खेल चुकी हैं।

अपने बारे में बताते हुए वे कहती हैं, 'हमारे पीटीआई सर लड़कों को फुटबॉल खिलाते थे तो मै भी चली जाती। फिर उन्होंने हम लड़कियों को भी फुटबॉल खिलाना शुरू कर दिया। वे हमें फिजिकल करवाते और हम खुद ही खेलते। अभी भी गांव में ही ट्रेनिंग करते हैं कहीं नहीं जाते। मां अनपढ़ है। उनको बता देते हैंं कि खेल रहे हैं, जीत गए हैं। पापा खेती करते हैं। मिडिल क्लास हैं। मेरी जॉब से घरवालों को सपोर्ट मिलेगा।' संजू ने हाल ही में हाजीपुर बिहार में रेलवे में जूनियर क्लर्क ज्वाइन किया है। सेकंड ईयर में पढ़ रही हैं और आगे भी फुटबॉल ही खेलने की इच्छा है उनकी।
डालिमा छिब्बर को लगता है कि पैसा और पॉपुलेरिटी, दोनों है अब फुटबॉल में 
दिल्ली की डालिमा छिब्बर अभी 19 साल की हैं। उनके माता-पिता दोनों खिलाड़ी हैं। पिता ही उनके कोच हैं। पहले उन्हें अंडर 14 टीम में मौका मिला। बाद में अंडर 19 टीम की कप्तान बनीं। पिछले साल साउथ एशियन गेम में उन्हें नेशनल टीम में खेलने का अवसर मिल गया है और सीनियर्स के साथ उनकी यात्रा शुरू हो गई है।
फुटबॉल की शुरुआत के बारे में बताती हुई वे कहती हैं, 'मैं पापा के साथ ग्राउंड पर जाती थी। लड़कों को खेलते देखकर उनके साथ ही फुटबॉल खेलना शुरू किया है। फुटबॉल खेलने वाली लड़कियां थी ही नहीं। अब फुटबॉल में करियर अच्छा है। आगे काफी अच्छे अवसर आने वाले हैं। पैसा और लोकप्रियता दोनों मिलेगी।'

पांडिचेरी की सुमित्रा कामराज ने भी तेरह साल में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उनके गांव में भी केवल लड़के ही फुटबॉल खेलते थे। लेकिन कोच ने लड़कियों को भी लिया और सिखाया।



Comments

Popular posts from this blog

महिला फाइटर्स जो उतरती हैं रिंग में जोश से  पंच, पावर और पैशन  यशा माथुर  वे जब प्रवेश करती हैं स्टील की बंद केज में तो हुंकार भरती हुई अपनी पावर का प्रदर्शन करती हैं। जब लड़ती हैं अपने विरोधी से तो पछाड़ देने को आतुर रहती हैं। इनकी फाइटिंग स्किल्स देख कर हैरानी होती है। यूं लगता है जैसे अटैक इनका उसूल है और पंच हथियार। न चोट लगने का डर है और न ही हारने का। बस जज्बा है तो जीत का परचम लहराने का। नियमों में बंधना पसंद नहीं, इसलिए फ्री फाइट में मजा आता है इन्हें। ये हैं भारत की वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स महिला फाइटर्स, जिन्होंने कुछ अलग करने की चाहत में फाइट को बना लिया है अपना पहला प्यार ... आशा रोका ने मात्र  52 सेकंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया। हरियाणा की सुशीला दहिया, मेरठ की कीर्ती राना और दिल्ली की मोनिका शर्मा भी फाइट में जीत के लिए उत्साहित नजर आ रही थीं। इन जैसी महिला फाइटर्स ने फाइट को अपना प्रोफेशन बनाया है। बंद जाली में महिलाओं की एमएमए फाइट देखने लायक थी। इनकी संख्या भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है। सुपर फाइट लीग जैसे मुकाबलों ने इन्हें कमर्शियल फाइटर बनने
बिजी आदमी के पास बहुत टाइम होता है - अनुपम खेर  यशा माथुर  जिस तरह 'पैर की मोच', 'छोटी सोच' हमें आगे नहीं बढऩे देती। 'टूटी कलम7, 'दूसरों से जलन' स्वयं का 'भाग्य' नहीं लिखने देती।' 'ज्ञान खजाना है, लेकिन मेहनत उस तक पहुंचने की चाबी।' 'अगर आपने हवा में महल बना रखा है तो चिंता मत कीजिए, महल वहीं है जहां उसे होना चाहिए। अब उसके नीचे नींव खड़ी कीजिए ।' इस तरह के ट्वीट करके अपनी जिंदगी की फिलॉसफी को साझा करने वाले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को भला कौन नहीं जानता। 'सारांश' से अपनी फिल्मी पारी का आगाज करने वाले अनुपम 30 से भी ज्यादा सालों से बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं। उन्हें लगता है कि अगर आपने अपने भीतर की ताकत को पहचान लिया है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। नाकामयाबी से सीख लेने की सलाह देते अनुपम आज भी फिल्म, नाटक, टीवी और लेखन में व्यस्त हैं। कहते हैं कि कुछ कर गुजरने की जो भूख थी मुझमें, उसे मैंने डाल दिया था 'सारांश' के किरदार में ... शुरुआती दौर में आप काफी नाकामयाब रहे, आपने अपनी असफलताओं को किस
 महिला बॉडीबिल्डर्स पर विशेष  दम है इन बाजुओं में  यशा माथुर  टोंड बॉडी, परफेक्ट कर्व्स और कमाल की फिटनेस। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाब हो रही हैं महिला बॉडीबिल्डर्स। इनके जुनून ने पुरुष प्रतिनिधित्व वाले इस खेल में भी पहचान बना ली है। इसके लिए इन्हें कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ी है। मसल्स मजबूत करने के लिए तय डाइट को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ा है। और तो और अपनी बॉडी को दिखाने वाले इस खेल के लिए इन्हें अपने परिजनों और समाज का भी विरोध झेलना पड़ा है लेकिन मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार होकर उतरीं फील्ड में और साबित किया अपना दमखम ... हम मजबूत हैं, कड़ी मेहनत करने का माद्दा रखते हैं। कोई कठिनाई हमें लक्ष्य से डिगा नहींं सकती। ऐसा मानना है उन महिला बॉडीबिल्डर्स का जो चर्चा का विषय बनी हैं। समाज की सोच से अलग जाने और अपनी अलग पहचान बनाने की शक्ति उन्हें खुद के भीतर से ही मिली है। हैट्रिक लगा दी, इतिहास रचा श्वेता राठौर भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड फिटनेस फिजिक 2014 का खिताब जीता। वे पहली महिला है जिन्होंने मिस एशिया फिटनेस फिजिक 2015 का ताज हासिल किया और फिर मि